रविवार, 5 जुलाई 2009

दूर रहकर भी मेरे पास हो तुम

दूर रहकर भी मेरे पास हो तुम।
जिसको ढूंढू वही तलाश हो तुम।

प्यार जो पहली-पहली बार हुआ,
मेरे उस प्यार का अह्सास हो तुम।

इस जहाँ में बहुत से चेहरे हैं,
इन सभी में बहुत ही खास हो तुम।

तेरा-मेरा मिलन तो फिर होगा,
ऐ मेरे यार क्यों उदास हो तुम।

तुमसे ही मेरी हर तमन्ना है,
मेरी हसरत हो मेरी आस हो तुम।

Copyright@PBChaturvedi

12 टिप्‍पणियां:

  1. दूर रहकर भी मेरे पास हो तुम।
    जिसको ढूंढू वही तलाश हो तुम।

    वाह जी ....बड़ी खुशी हुई आपकी तलाश पूरी हुई ....लाजवाब शे'र ....!!!

    जवाब देंहटाएं
  2. मेरे ब्‍लाग पर आपके प्रथम आगमन के लिये अभिनन्‍दन,

    तुमसे ही मेरी हर तमन्ना है,
    मेरी हसरत हो मेरी आस हो तुम।

    हर पंक्ति बहुत ही लाजवाब, बेहतरीन प्रस्‍तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  3. "तुमसे ही मेरी हर तमन्ना है,
    मेरी हसरत हो मेरी आस हो तुम।"

    वाह...वाह....!
    बहुत सुन्दर,
    बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  4. 'तेरा-मेरा मिलन तो फिर होगा,
    ऐ मेरे यार क्यों उदास हो तुम।'
    - यह आत्म विश्वास ही प्रेम का संबल है.

    जवाब देंहटाएं
  5. तेरा-मेरा मिलन तो फिर होगा,
    ऐ मेरे यार क्यों उदास हो तुम।
    ... bahut khoob !!!!!

    जवाब देंहटाएं
  6. तेरा-मेरा मिलन तो फिर होगा,
    ऐ मेरे यार क्यों उदास हो तुम।
    वाह अजा आ गया चतुर्वेदी जी बधाइयां

    जवाब देंहटाएं