मंगलवार, 26 जुलाई 2011

पर हैं लेकिन कटे हुए हैं

देर से ही सही लेकिन अपनी उपस्थिति पुनः दर्ज करा रहा हूँ। आशा है आप सभी को ये रचना पसन्द आयेगी.......

पर हैं लेकिन कटे हुए हैं।
इक हैं लेकिन बंटे हुए हैं।


अच्छे-अच्छे कहीं नहीं हैं,
गुण्डे आगे डटे हुए हैं ।


आवेदन नौकरी की मत दो,
जिनका होगा छंटे हुए हैं।


वह लड़की है नहीं है लड़का,
जिसके गेसू कटे हुए है।


तन ढकना है जहाँ जरूरी,
कपड़े उनके हटे हुए हैं।


जो तन ढकना चाह रही हैं,

उनके कपड़े फटे हुए हैं।


उनके अच्छे अंक हैं आते,
जो उत्तर को रटे हुए हैं।


सार्वजनिक उद्यान सभी अब,
बस जोड़ों से पटे हुए हैं।


रिश्ते-नाते ‘अनघ’ नाम के,
इक-दूजे से कटे हुए हैं।

Copyright@PBChaturvedi

21 टिप्‍पणियां:

  1. .



    प्रसन्न वदन चतुर्वेदी जी
    सादर नमस्कार !

    बहुत अच्छा लिखते हैं आप … बधाई !

    प्रस्तुत ग़ज़ल के इन दो शे'र का जवाब नहीं -
    तन ढकना है जहां जरूरी,
    कपड़े वही से हटे हुए हैं।

    जो तन ढकना चाह रही हैं,
    उनके कपड़े फटे हुए हैं।



    दो अलग अलग स्थितियां बख़ूबी उकेरी हैं आपने …
    फिर से मुबारकबाद !

    हार्दिक बधाई और शुभकामनाओं सहित

    -राजेन्द्र स्वर्णकार

    जवाब देंहटाएं
  2. अच्छी गज़ल के साथ आपकी वापसी देखकर प्रसन्न्ता हुई। इस गज़ल के ये दो शेर अन्य की तुलना में कम स्तरीय लगे....

    उनके अच्छे अंक हैं आते,
    जो उत्तर को रटे हुए हैं।

    सार्वजनिक उद्यान सभी अब,
    बस जोड़ों से पटे हुए हैं।
    ...शेष सभी अच्छे लगे।

    जवाब देंहटाएं
  3. namaskar chaturvedi ji...

    kamaal ki lekhni hai aapki...bilkul dil kee gehraaiyon tak mehsoos karaa jaatee hai!!

    जवाब देंहटाएं
  4. काफी दिनों बाद आये , लेकिन अच्छे शे'र लेकर आए हैं ।
    शुभकामनायें ।

    जवाब देंहटाएं
  5. मेरे ब्लाग पर आने के लिए धन्यवाद... सच्चाई को उजागर करती खूबसूरत अभिव्यक्ति. आभार.
    सादर,
    डोरोथी.

    जवाब देंहटाएं
  6. छोटी बाहर की खूबसूरत ग़ज़ल| दिलचस्प काफिया लिया है आपने| बधाई|

    जवाब देंहटाएं
  7. अच्छे शेर हैं सभी प्रसन्न जी ... मज़ा आ गया आपकी गज़ल पढ़ के ...

    जवाब देंहटाएं
  8. पर हैं लेकिन कटे हुए हैं।
    इक हैं लेकिन बंटे हुए हैं।
    अच्छे शेर हैं

    जवाब देंहटाएं
  9. तन ढकना है जहाँ जरूरी,
    कपड़े वही से हटे हुए हैं।

    आधुनिकता को आईना दिखाती बढ़िया ग़ज़ल।

    जवाब देंहटाएं
  10. गहरे भाव के साथ बहुत ख़ूबसूरत ग़ज़ल लिखा है आपने! शानदार प्रस्तुती!
    मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
    http://seawave-babli.blogspot.com/
    http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  11. जो तन ढकना चाह रही हैं,
    उनके कपड़े फटे हुए हैं।

    Khoob.... Jeevan ki vidambana aur Virodhabhas ko darshti panktiyan.... bahut sunder

    जवाब देंहटाएं
  12. जो तन ढकना चाह रही हैं,
    उनके कपड़े फटे हुए हैं।

    जीवन भी क्या है ...जिनके पास कपडे हैं वह खुद को ढक नहीं रहे हैं और जिनके पास नहीं है वह कपड़ों के लिए तरस रहे हैं .....बहुत खूब हर शेर अर्थपूर्ण ....आपका आभार

    जवाब देंहटाएं
  13. जो तन ढकना चाह रही हैं,
    उनके कपड़े फटे हुए हैं।
    आपको साधुवाद है...बहुत अच्छा|

    kabhi dekhiye is taraf bhi
    www. jan-sunwai.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत प्यारी प्रभावशाली रचना , बधाई !
    रंगोत्सव पर आपको शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं