शुक्रवार, 14 अगस्त 2009

है कठिन इस जिंदगी के हादसों को

है कठिन इस जिंदगी के हादसों को रोकना ।
मुस्कराहट रोकना या आसुओं को रोकना ।

वक्त कैसा आएगा आगे न जाने ये कोई ,
इसलिए मुश्किल है शायद मुश्किलों को रोकना ।

मंजिलों की ओर जाने के बने हैं वास्ते,
इसलिए मुमकिन नहीं है रास्तों को रोकना ।

इनको होना था तभी तो हो गए होते गए ,
चाहते तो हम भी थे इन फासलों को रोकना ।

दोस्तों के रूप में अक्सर छुपे रहते ‘अनघ’,
इसलिये आसां नहीं है दुश्मनों को रोकना ।

Copyright@PBChaturvedi


13 टिप्‍पणियां:

  1. चतुर्वेदी जी,बहुत सुन्दर गज़ल है।बधाई स्वीकारें।

    जवाब देंहटाएं
  2. श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ। जय श्री कृष्ण!!
    ----
    INDIAN DEITIES

    जवाब देंहटाएं
  3. मैं ग़ज़ल की व्याकरण बहुत ज्यादा नहीं जानता.....मैं दिल से सोचता हूँ....और उसी से लखता भी हूँ......मात्रा-छंद आदि मुझे नहीं आते.....मगर जितना भी मैं जानता हूँ.....उसकी कसौटी पर आपकी ग़ज़लें मुझे बहुत-बहुत-बहुत भा गयीं...सच....आप अद्भुत लिखते हो प्रस्सन जी.....!!

    जवाब देंहटाएं
  4. है कठिन इस जिंदगी के हादसों को रोकना ।
    मुस्कराहट रोकना या आसुओं को रोकना ।

    bahut khoob....!!

    जवाब देंहटाएं
  5. अच्छा सन्देश देती शानदार ग़ज़ल पर हार्दिक बधाई.

    परन्तु ग़ज़ल के एक शेर की निम्न पंक्तियों ..............

    इनको होना था तभी तो हो गए होते गए ,

    में दो बार "गए" शब्द का प्रयोग समझ न सका, कहीं टाइपिंग त्रुटी तो नहीं?

    जवाब देंहटाएं
  6. बेहतर गजल । इधर पढ़ नहीं पाया था, पर अब नियमित हूँ । आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  7. हलाकि हम भी ग़ज़ल का व्याकरण नहीं जानते परन्तु आपकी रचना मन को भा गयी. आभार.

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत अच्छी ग़ज़ल हुई है भाई. सारे शेर एक से बढकर एक.

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत ही सुंदर और उम्दा ग़ज़ल लिखा है आपने!

    जवाब देंहटाएं
  10. मुश्किल है चीजों को होने से रोकन. ठीक उसी तरह से आपको भी अच्छी गज़ल कहने से रोकना. बहुत अच्छा लिखा है आपने. मेरी बधाई आपको. ऐसे ही लिखते रहे.

    जवाब देंहटाएं