गुरुवार, 2 जून 2011

भूलने वाले मुझे याद कर

ब्लागजगत के सभी नये -पुराने साथियों को नमस्कार। कहीं आप मुझे भूल तो नहीं गये। अगर ऐसा है तो....

भूलने वाले मुझे याद कर, भूलने वाले मुझे याद आ।
तू मेरे दिल में बस कर, मुझे पने दिल में बसा।

ये जो तनहाई है मेरी दुश्मन ये तुमको भी सताती होगी,
मैं इधर जब तड़पता हूँ इतना ये तुमको भी तड़पाती होगी,
अब यही तू इक उपाय कर और तनहाइयों को भगा.........

है तुमको भी मेरी जरूरत और तू भी जरूरत है मेरी,
मैं हूँ तेरे हाथ की लकीरें और तू ही किस्मत है मेरी,
हाथ में हाथ फिर रख दे और सोई किस्मत को जगा......
Copyright@PBChaturvedi




12 टिप्‍पणियां:

  1. इतनी जल्दी भूल कैसे जायेंगे हुजूर। अभी सात आठ महीना पहले ही तो आपके शेर पढे थें । इन्तजार जरुर था।ये तनहाई तो सभी की दुश्मन है। बहुत बढिया तू मेरे हाथ की लकीर तू मेरी किस्मत । अपना तो ये है
    अपने हाथों की लकीरें तो दिखादूं लेकिन
    क्या पढेगा कोई किस्मत में लिखा ही क्या है।

    जवाब देंहटाएं
  2. ये जो तनहाई है मेरी दुश्मन ये तुमको भी सताती होगी,
    मैं इधर जब तड़पता हूँ इतना ये तुमको भी तड़पाती होगी,
    अब यही तू इक उपाय कर और तनहाइयों को भगा.........

    वाह! बहुत सुन्दर पंक्तियाँ! उम्दा प्रस्तुती!

    जवाब देंहटाएं
  3. है तुमको भी मेरी जरूरत और तू भी जरूरत है मेरी,
    मैं हूँ तेरे हाथ की लकीरें और तू ही किस्मत है मेरी,
    हाथ में हाथ फिर रख दे और सोई किस्मत को जगा
    bahut sundar prastuti.

    comments to aa hi jayenge
    agli pankti to yahan la...

    जवाब देंहटाएं
  4. है तुमको भी मेरी जरूरत और तू भी जरूरत है मेरी,
    मैं हूँ तेरे हाथ की लकीरें और तू ही किस्मत है मेरी,
    हाथ में हाथ फिर रख दे और सोई किस्मत को जगा......
    sunder panktiyan
    rachana

    जवाब देंहटाएं
  5. अब आप आ ही गए हैं तो याद आया कि आये बड़े दिनों के बाद ।
    चतुर्वेदी जी , पब्लिक मेमोरी बड़ी छोटी होती है ।
    निरंतरता बनाये रखें तो अच्छा लगेगा ।
    शुभकामनायें ।

    जवाब देंहटाएं
  6. अनूठे अंदाज में अपनी उपश्थिति दर्ज कराई है आपने।

    जवाब देंहटाएं
  7. अब यही तू इक उपाय कर और तनहाइयों को भगा.........

    khoobsurat

    bade dino ke baad darshan huye aapke....

    जवाब देंहटाएं
  8. जब आप इतना पीछे पड़े है तो किस्मत क्या सब कोई जाग जायेगा !
    आह्वान करते रहें,कभी न कभी कोई तो आएगा !

    जवाब देंहटाएं
  9. पहली बार आना हुआ आपके रचना जगत में ,आ कर अच्छा लगा .......आभार !

    जवाब देंहटाएं