बुधवार, 14 अगस्त 2013

भारत माँ हम तेरे बच्चे

स्वतंत्रता-दिवस पर देशभक्ति पर आधारित एक बालगीत प्रस्तुत कर रहा हूँ...

भारत माँ हम तेरे बच्चे,आज शपथ ये खायेंगे |
वक्त पड़ा तो तेरी खातिर, सर को भी कटायेंगे |

हम तेरी गोदी में रहते, हँसते, खाते, पीते हैं,
तेरी ममता की छाया में, हम सारे ही जीते हैं,
हमको आज़ादी दी तूने, जीवन में कुछ करने की,
हमको आज़ादी दी तूने, जैसे चाहे रहने की,
अपनी इस आज़ादी को हम, कैसे भला भुलायेंगे....
वक्त पड़ा तो तेरी खातिर, सर को भी कटायेंगे |

चाहे राम हो, कृष्ण हो चाहे, बुद्ध, महावीर, साईं हों,
नानक, तुलसी, सूरदास हों, मीरा, लक्ष्मीबाई हों,
राजगुरु, सुखदेव, भगतसिंह, गांधी या आज़ाद हों,
तेरी माटी में सब जन्मे, हम भी इनके बाद हों,
अपने कर्मों से हम इनमें, अपना नाम लिखायेंगे....
वक्त पड़ा तो तेरी खातिर, सर को भी कटायेंगे |

Copyright@PBChaturvedi

  सभी को स्वतंत्रता-दिवस पर  बहुत बहुत बधाई...

13 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुंदर बालगीत ,,

    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए,,,
    RECENT POST: आज़ादी की वर्षगांठ.

    जवाब देंहटाएं
  2. नवीन शुभप्रभात
    स्वतन्त्रता दिवस की
    हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत बढ़िया.. स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  4. स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  5. उत्तम प्रस्तुति।। देश के लिये ऐसा ही जज्बा होना चाहिए।।।

    जवाब देंहटाएं
  6. आपकी आडियो फाईले ,और रचनाएं बहुत उच्च कोटि की और जन साधारण के समझ के स्तर की हैं |स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ|
    nyi रचनाएं-
    “प्रेम ...प्रेम ...प्रेम बस प्रेम रह जाता हैं|"
    “तेरा एहसान हैं बाबा !{Attitude of Gratitude}"

    जवाब देंहटाएं
  7. राष्ट्रप्रेम से भाव-विभोर सुन्दर बाल रचना

    जवाब देंहटाएं
  8. माँ भारती के चरणों में वंदन करती सुन्दर भाव लिए रचना ...
    स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें ...

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत सुंदर भाव और खुबसूरत प्रस्तुति !!

    जवाब देंहटाएं