मंगलवार, 14 अप्रैल 2009

गीत/चाहा था हँसना हमको

चाहा था हँसना हमको रोना पड़ा ।
आसुँओं से आँखों को भिगोना
पड़ा

जैसे सावन की ये घटाएं सिर्फ़ बरसना जानें,
अंखिया बरसे दिल की हसरत को ये ना पहचाने,
चाहा था पाना जिसको खोना
पड़ा ...................

दिल की मेरी सारी बातें रह गयीं मेरे दिल में,
तनहाई ले आयी मुझको ग़म से भरे महफ़िल में,
हर इक खुशी से हाथ मुझको धोना
पड़ा ...........

रही बराबर दूरी हरदम मंजिल और कदम की,
पूरे जीवन रहीं बहारें ग़म से भरे मौसम की,
सर पे इतना बोझ गमों का ढोना
पड़ा ...........

Copyright@PBChaturvedi

10 टिप्‍पणियां:

  1. जैसे सावन की ये घटाएं सिर्फ़ बरसना जानें,
    अंखिया बरसे दिल की हसरत को ये ना पहचाने,
    चाहा था पाना जिसको खोना पडा़ ...................
    achcha geet hai Prasann ji,

    is ko apni awaaz mein bhi post kartey ?

    [aap ka mere blog par aana achcha laga.dhnywaad.
    .aap to sangeet ke gyata hain.main to sangeet nahin sikhi hun yun hi gunguna leti hun.]

    जवाब देंहटाएं
  2. वदन-बदन जो भी हो प्रसन्न रहे बस और क्या

    जवाब देंहटाएं
  3. आपके सारे गीत खूबसूरत हैं ... आशा है हम सभी को आपके गीतों कि ताजगी यूँ ही मिलती रहेगी ... स्वागत है आपका ब्लॉगजगत और साथ ही साथ मेरी google reader list में......

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुंदर…..आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है…..आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे …..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

    जवाब देंहटाएं
  5. दिल की मेरी सारी बातें रह गयीं मेरे दिल में,
    तनहाई ले आयी मुझको ग़म से भरे महफ़िल में,
    हर इक खुशी से हाथ मुझको धोना पडा़ .......

    wah sunder geet rachna ke liye badhai. blog jagat men swagat hai.

    जवाब देंहटाएं
  6. आप हिन्दी में लिखते हैं. अच्छा लगता है. मेरी शुभकामनाऐं आपके साथ हैं.
    Pawan Mall
    http://latife.co.nr/

    जवाब देंहटाएं
  7. सुन्दर गीत....लिखते रहें...और कभी अपनी आवाज में भी सुनवाएं...
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  8. रही बराबर दूरी हरदम मंजिल और कदम की,
    पूरे जीवन रहीं बहारें ग़म से भरे मौसम की,
    सर पे इतना बोझ गमों का ढोना पडा

    वाह साहब क्या कहने
    अश यही बात हिन्दी में कही होती

    जवाब देंहटाएं