रविवार, 10 अगस्त 2014

जब भी सोचूँ अच्छा सोचूँ /pbchaturvedi

मित्रों ! एक पूर्वप्रकाशित रचना अपनी आवाज में प्रस्तुत कर रहा हूँ , इस रचना का संगीत-संयोजन और चित्र-संयोजन भी मैंने किया है | आप से अनुरोध है कि आप मेरे Youtube के Channel पर भी Subscribe और Like करने का कष्ट करें ताकि आप मेरी ऐसी रचनाएं पुन: देख और सुन सकें | आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि आप इस रचना को अवश्य पसंद करेंगे |
इस रचना का वास्तविक आनंद Youtube पर सुन कर ही आयेगा, इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप मेरी मेहनत को सफल बनाएं और वहां इसे जरूर सुनें...
जब भी सोचूँ अच्छा सोचूँ।
मैं तो केवल इतना सोचूँ।

बालिग होकर ये मुश्किल है,
आओ खुद को बच्चा सोचूँ।

सोच रहे हैं सब पैसों की,
लेकिन मैं तो दिल का सोचूँ।

बातों की तलवार चलाए,
कैसे उसको अपना सोचूँ।

ऊपर वाला भी कुछ सोचे,
मैं ही क्योंकर अपना सोचूँ।

जो भी होगा अच्छा होगा,
मैं बस क्या है करना सोचूँ।
Copyright@PBChaturvedi

39 टिप्‍पणियां:

  1. बेहद खुबसूरत रचना और लाजबाब लगा स्वर में सुनना
    राखी की असीम शुभ कामनायें

    जवाब देंहटाएं
  2. पहले तो आपको राखी के अवसर पर बहुत सारी शुभकामनाएं! बहुत अच्छा लगा यहाँ तक आकर! बेहद सुन्दर प्रस्तुति...........

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति, स्वर तो लाजबाब है.

    जवाब देंहटाएं
  4. सुन्दर ग़ज़ल और गायकी ,बहुत- बहुत बधाई आपको

    जवाब देंहटाएं
  5. आपकी यह रचना पढ़कर सुनकर अच्छी लगी वाकई :)

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह बेहतरीन रचना की खुबसूरत प्रस्तुति ... बधाई एवं शुभकामनाये :)

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत ख़ूबसूरत ग़ज़ल और उसकी लाज़वाब प्रस्तुति...

    जवाब देंहटाएं
  8. वाह !!! बहुत सुन्दर रचना ----
    जीवन का सार्थक सच कहती हुई ---
    बधाई ----

    आग्रह है ----
    आवाजें सुनना पड़ेंगी -----

    जवाब देंहटाएं
  9. सुंदर रचना के लिए, बधाई आपको !

    जवाब देंहटाएं
  10. ऊपर वाला भी कुछ सोचे,
    मैं ही क्योंकर अपना सोचूँ।
    अंततः सब ऊपर वाले के हाथ में ही होता है..... इसलिए हम भी सिर्फ अपने लिए ही क्यों सोचें......बहुत सुन्दर सकारात्मक प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  11. बातों की तलवार चलाए,
    कैसे उसको अपना सोचूँ।
    बहुत खूबसूरत शब्द

    जवाब देंहटाएं
  12. आपकी आवाज़ भी चार चाँद लगा रही है इस खूबसूरत ग़ज़ल में ...
    मज़ा आया बहुत ही ...

    जवाब देंहटाएं
  13. खूबसूरत गज़ल, सुंदर गायिकी. आपने ने इसे बहुत अच्छे ढंग से संगीतबद्ध किया है...बधाई!
    आपका सुझाव बेहद पसंद आया. यदि ऐसा कुछ हो पाया तो यकीनन मुझे बेहद ख़ुशी होगी...
    स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएँ !

    जवाब देंहटाएं
  14. ऊपर वाला भी कुछ सोचे,
    मैं ही क्योंकर अपना सोचूँ।
    वाह बेहतरीन

    जवाब देंहटाएं
  15. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत खुबसुरत .....सुनने में और खुबसुरत लगी

    जवाब देंहटाएं
  17. बहुत सुन्दर गजल, दिल की गहराई का वर्णन

    जवाब देंहटाएं
  18. वाह बहुत सुन्दर लिखा पंडित जी । बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  19. सुन्दर शब्दों में सम्प्रेषणीय गज़ल । प्रशंसनीय प्रस्तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  20. ऊपर वाला भी कुछ सोचे,
    मैं ही क्योंकर अपना सोचूँ।
    बहुत सुन्दर प्रस्तुति!

    जवाब देंहटाएं
  21. सुन्दर ग़ज़ल एवं आवाज़ ....पर

    बालिग होकर ये मुश्किल है, .. पर सोचना तो वालिग़ होकर ही पड़ता है ...नाचापन में कौन सोचता है.......
    -----ऊपर वाला तो सदा सोच विचार कर ही करता है ...सोचना तो नानाव को ही है उसी को....

    जब भी सोचूँ अच्छा सोचूँ। ...

    जवाब देंहटाएं
  22. नाचापन = बचपन ......नानाव = मानव

    जवाब देंहटाएं
  23. वाह ... मज़ा आ गया पढ़ कर ... दुगना मजा आया सुन कर ...
    हा शेर लाजवाब है ...

    जवाब देंहटाएं